Republic Day Essay in Hindi for Wallpaper with 3D effect
Republic Day Essay in Hindi for Wallpaper with 3D effect

Republic Day Essay in Hindi for Wallpaper

Posted on

Allpicts.in – #RepublicDay #RepublicDay2022 #RepublicDayParade #RepublicDayContest #RepublicDayIndia #RepublicDaySpecial #HappyRepublicDay2022 #HappyRepublicDay #26January #IndianArmy – Hi there! here is a new wallpaper collection for you. This is the Republic Day Essay in Hindi for wallpaper. A wallpaper that featured the 3D effect of three colors painting. This color is the official color of the Indian flag image which is also known as Tiranga or Tricolor. The colors are Saffron, green and white. There is also a Hindi text and the text of HAPPY REPUBLIC DAY. This wallpaper can be an alternative for celebrating one of India’s holidays which is usually celebrated on 26 January.

Moreover, you came to this page for searching “Republic Day Essay in Hindi. So, here are several essays you can put and use:

Republic Day essay for teenage

गणतंत्र दिवस को 26 जनवरी भी कहा जाता है जो हर साल पूरे भारत में मनाया जाता है. इसी दिन भारत को एक गणतांत्रिक देश घोषित किया गया था साथ ही आजादी के लंबे संघर्ष के बाद भारतीयों को अपनी कानूनी किताब ‘संविधान’ की प्राप्ति हुई थी। 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ और इसके ढ़ाई साल बाद ये लोकतांत्रिक गणराज्य के रुप में स्थापित हुआ।
आजादी के बाद एक ड्राफ्टिंग कमेटी को 28 अगस्त 1947 की मीटिंग में भारत के स्थायी संविधान का प्रारुप तैयार करने को कहा गया। 4 नवंबर 1947 को डॉ बी.आर.अंबेडकर की अध्यक्षता में भारतीय संविधान के प्रारुप को सदन में रखा गया।
इसे पूरी तरह तैयार होने में लगभग तीन साल का समय लगा और आखिरकार इंतजार की घड़ी 26 जनवरी 1950 को इसको लागू होने के साथ ही खत्म हुई। साथ ही पूर्णं स्वराज की प्रतिज्ञा का भी सम्मान हुआ।
भारत में गणतंत्र दिवस का दिन राष्ट्रीय अवकाश के रुप में मनाया जाता है जब इस महान दिन का उत्सव लोग अपने-अपने तरीके से मनाते है, जैसे- समाचार देखकर, स्कूल में भाषण के द्वारा या भारत की आजादी से संबंधित किसी प्रतियोगिता में भाग लेकर आदि।
इस दिन भारतीय सरकार द्वारा नई दिल्ली के राजपथ पर बहुत बड़ा कार्यक्रम रखा जाता है, जहाँ झंडारोहड़ और राष्ट्रगान के बाद भारत के राष्ट्रपति के समक्ष इंडिया गेट पर भारतीय सेना द्वारा परेड किया जाता है।

Republic Day essay for beginners:

प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को देश भर में गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है
क्युकी इसी दिन सन 1950 को देश भर में संविधान लागु किया गया था!
गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है जिसे पूरा भारत वर्ष एक जुट हो कर मनाता है !
इस दिन राजपथ (नई दिल्ली) पर एक विशेष परेड का आयोजन किया जाता है,
जो की राष्ट्रपति भवन, राजपथ से होते हुए इंडिया गेट को जाती है!
गणतंत्र (गण+तंत्र ) का अर्थ है जनता का तंत्र !
जो कि लोकतंत्र की सामान्य परिभाषा भी है!

Furthermore, this wallpaper is one of my best selections of Republic Day wallpapers. You can also download other wallpapers by visiting our gallery below:

Republic Day Wallpapers

Republic Day Essay in Hindi for Wallpaper with 3D effect
Republic Day Essay in Hindi for Wallpaper with 3D effect